हेलो दोस्तों मेरा नाम अशोक पंवार है और मैं चमोली जिले के एक सुंदर से गांव छींका-बौंला में रहता हूँ में मम्मी पापा का इकलौता हूँ एक वीडियो-vlog के माध्यम से मैं अपने गांव का रहन सहन खेती - बाड़ी (देवी- देवता ) मेरे परिवार गांव में रहते है जिसमे से मेरी मम्मी और पापा मेरे साथ सन 2014 मैं हरिद्वार नामक शहर में ले आए और 2024 में मैंने १२ एवं NCC *B* प्रमाण पत्र हासिल कर लिया था और और अब कॉलेज मैं BBA +NCC *C* प्रमाण पत्र प्राप्त कर लिया खुशी की बात ये है की में एनसीसी के इन 3 साल मैं बहुत कुछ सीखने को मिला कैसे ख़ुद को कैसे ॰Disipilne ॰ मै रखते काफ़ी अच्छे ANOS और PI आर्मी ऑफिसर से मिला एनसीसी की वर्दी पहन कर सीना उचा हो जाता जैसे एक जवान होता है मेरे परिवार का मानना था की मैं अच्छी पढ़ाई करू प्राइवेट सेक्टर मैं किसी बड़े पद नौकरी करूँ बस मम्मी को ये डर लगता की एक ही बेटा तू मेरा गोली के सामने रहना तूने हमारा क्या होगा पर मेरी एक ही जिद्द रहती थी शुरू से अभी तक की मैं देश की सेवा और उस वर्दी को हासिल करूँगा जिसको पाने के बाद भी सुकून ओर मरने के बाद भी सुकून ॥😍🇮🇳। धन्यवाद 😊