MENU

Fun & Interesting

rohtas gadhiya

rohtas gadhiya

आदिवासियों के सामाजिक ,आर्थिक, राजनीतिक, एवं सांस्कृतिक पिछड़ेपन के साथ- साथ अपने महापुरुषों के विरासत को संजोए रखना तथा उन्हें संवैधानिक अधिकारों के प्रति प्रेरित करते हुए उन्हें एक वैश्विक मंच पर लाकर आदिवासीयत मुख्यधारा से जोड़ना ही इस चैनल का मुख्य उद्देश्य हैl तथा इसके साथ साथ इस परिवेश में निवास करने वाले मानव जीव जंतुओं से संबंधित किसी भी अन्य मुद्दे पर भी मुखर एवं बेवाक अंदाज में आवाज को उठाते हुए जन जन तक पहुंचाने का सदैव प्रयासरत रहना। और जीवन में हर एक इंसान को अपना एक अलग पहचान स्थापित करना ।और सच को सच कहना और झूठ को झूठ कहना क्योंकि यही एक प्रकृति एवं मानव धर्म है और हम लोगों को यह सदैव ध्यान में रखना चाहिए कि समय का चलना एक चक्र के समान समझा जाता है और समय के साथ एक इतिहास का भी चक्र समय चलता रहता है।
अतः इसलिए समय और इतिहास के साथ कभी भी नाइंसाफी नहीं करना चाहिए क्योंकि आने वाला कल स्वयं आप सवाल के कटघरे में खड़ा हो जाएंगे। यही मेरा मुख्य उद्देश्य है मेरा इस चैनल को बनाने का।
मो09334546755,7321824966
email_manojkuraon5544@gmail.com