माँ बगलामुखी मंदिरम - श्री योगिनी पीठम में माँ बगलामुखी साक्षात् विराजमान है | माँ के श्री विग्रह को ३३ करोड़ मन्त्र से भी अधिक जप अनेक सुयोग्य साधको के द्वारा वर्षो पर्यन्त्र अनुष्ठान करके प्राण -प्रतिष्ठित किया गया है चैत्र -नवरात्रि सवंत 2075 (मार्च - 2018) में दिल्ली स्थित प्रसिद्ध लाल किला मैदान में सम्पादित राष्ट्र रक्षा महायज्ञ में हुए 11 करोड़ माँ बगलामुखी मंत्र का जप भी इन्ही माँ बगलामुखी को समर्पित है इनके दर्शन मात्र से ही इनकी प्रत्यक्ष अनुभूति होने लगती है साधक तत्काल माँ से जुड़ जाता है श्री विग्रह के चारो ओर एक शक्ति पुज्ज का आभा मंडल है जो अपनी ओर आकर्षित करता है जीवन की अनेक कठिनाइयाँ जैसे - शारीरिक -मानसिक कष्ट आर्थिक सामाजिक एवं राजकीय परेशानियाँ अतिशीघ्र दूर हो जाती है माँ की कृपा से कष्ट मुक्ति , रोग निवृति शत्रु नाश और न्यायालय में विजय राज दण्ड के भय का निवारण होता है | माँ के मंत्रो की साधना के प्रभाव से जगदा कर्षण होता है निर्वाचन में विजय की प्राप्ति आदि अनेक मनो वांछित फल प्राप्त होते है | इनकी महिमा वर्णातीत है।