नमस्कार मैं अमृता पांडेय(Amrita pandey) मेरे you Tube चैनल का नाम Geetshala हैं मैं बिहार से संबंध रखती हूँ l मुझे भोजपुरी लोकगीत बहुत पसंद हैं पर आज लोग कहीं न कहीं इसे भूलते जा रहे हैं मेरी एक छोटी सी कोशिश हैं की अपनी लोकगीतों के माध्यम से अपनी लोकसंस्कृति को जिंदा रखा जाए मुझे गीत गाना लिखने और गाने का बहुत शौक हैं lमेरे चैनल पर आपको हर तरह के भोजपुरी लोकगीत सुनने को मिलते रहता हैं मेरे चैनल पर उपलोड गीत मेरे खुद की लिखी हुई गीत होती हैं, मेरी कोशिश यही रहती हैं की मैं हर दिन कुछ नया और मजज़ेदार गीत अपने चैनल पर उपलोड करूँ मेरी ज्यादातर गीत बिहारी संस्कार जैसे शादी विवाह, जनेऊ, जन्मोत्सव, तथा त्योहारों पर आधारित मजाकिया गीत होती हैं मैं आशा करती हूँ कि आप सब को मेरी गीत पसंद आएगी 😍मेरी लेखन क्षमता और गायन आप लोगो को कैसा लगता हैं मेरे वीडियो के कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताएं अच्छा लगे तो एक like 👍जरूर दें चैनल पर पहली बार आए हैं तो subscribe कर ले ताकि हर दिन आने वाली नई- नई गीत आप भी सुने सकें धन्यवाद 🙏
singer🎤-Amrita pandey
writer ✍️-Amrita pandey
composer🎼-Amrita pandey
lyrics