मैं उस भूमि से हूँ जहाँ देवताओं का साक्षात् वास है, जिस भूमि को देव भूमि के नाम से जाना जाता है, कहते है देवताओं के दर्शन होना सौभाग्य की बात है पर मैं महसूस करता हूँ देवता कहाँ पे और किस रूप में है.
देवभूमि उत्तराखंड में जागर एक प्रमुख धार्मिक पूजा है इसमें देवताओं की जन्म की कहानी से लेकर किसी दुःखी इन्शान की जीवनी को गाकर देवताओं को अवतरित किया जाता है जिसके बाद डंगरिऐ में जो भी देवता आते है वो आके न्याय करते है ये एक अनोखा प्रकार है जिसे समझना बहुत मुश्किल है, पर 7 पुश्तों की बाते पता चल जाती है, आज कोर्ट के माध्यम से कानून न्याय करता है पर हमारे उत्तराखंड में न्याय आज भी देवताओं के माध्यम से होता है जो पीढ़ीयों से चला आ रहा है,
इन्ही सब सच्चाई को सबके सामने लाने का एक प्रयास है और नई पीढ़ी को देवताओं की जीवनी बताने और अपनी संस्कृति को सीखने का प्रयास इस चैनल के माध्यम से किया गया है आसा करता हूँ आपको मेरा प्रयास अच्छा लगेगा.