MENU

Fun & Interesting

Desh Rojana

Desh Rojana

यह देश रोजाना समूह (डिजिटल & प्रिंट) का आधिकारिक न्यूज चैनल है। हमारा हमेशा प्रयास रहता है कि आपको राजनीतिक, सामाजिक व समसामयिक घटनाओं, समाचारों व मुद्दों से संबंधित सटीक व संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराएं। शुरू से ही आप हमे अपना प्यार देते रहें हैं जिसकी बदौलत हम 1,70,000 से अधिक सब्सक्राइबर्स तक पहुंचे हैं। यह तो अभी मंजिल का पहला पड़ाव है तथा पूरी उम्मीद है कि आपका यह प्यार अनवरत जारी रहने वाला है। खबर देखना तथा दिखाना दोनों जिम्मेदारी का काम है, जिसे हम बाखूबी निभाने का प्रयास कर रहे हैं। आप जिस प्रकार हमें अपनत्व देते हैं, पूरी उम्मीद है कि आप हमारी वीडियो को शेयर भी करते होंगे। यह तो जरूर है कि बड़े चैनलों की तमाम तड़क-भड़क व उनके संसाधनों का हम मुकाबला नहीं कर सकते, लेकिन अपना बेहतर करने कोशिश की जा सकती है, जो लगातार जारी रहेगी। आपकी ही वजह से हम काफी कुछ कर सके हैं तथा आगे भी करते रहेंगे। सदैव आपके प्यार व स्नेह का अभिलाषी ।- संजय मग्गू