'PATANJALI I.A.S.' की स्थापना सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के संबंध में अभ्यर्थियों के समक्ष उठने वाली समस्याओं एवं जिज्ञासाओं के समाधान हेतु एक मंच के रूप में की गई है।
‘पतंजलि’ संस्थान का मुख्य उद्देश्य उपरोक्त प्रयोजन की सिद्धि हेतु कक्षाओं का आयोजन करना है और कक्षाओं के माध्यम से संबंधित विषय-वस्तु का संपूर्ण, सारगर्भित, सरल एवं वैज्ञानिक रूप से अध्यापन कराना है।
पिछले 19 वर्षों में दर्शनशास्त्र से संबंधित अधिकांश सफल छात्र प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से ‘पतंजलि’ संस्थान से संबंधित रहे हैं। संस्थान के लिए गौरव की बात है कि पिछले आठ वर्षों के हिन्दी माध्यम के सबसे युवा सफल अभ्यर्थी ‘पतंजलि’ संस्थान से ही संबंधित रहे हैं। इसके अतिरिक्त हिन्दी माध्यम के टॉपर्स एवं पी-सी-एस- परीक्षाओं के टॉपर्स भी ‘पतंजलि’ संस्थान से संबंधित रहे हैं।