Amrit Toppo Entertainment
जोहार दोस्तों ,
मेरा नाम अमृत टोप्पो है और मै एक आदिवासी हूँ मै झारखंड राँची का रहने वाला हूँ। और मेरा गांव का नाम कुल्लू है।
और ये मेरा चैनल
Amrit toppo Entertainment है।
मै इस चैनल के माध्यम से आप सभी को अपना कल्चर, खान - पान, रहन - सहन, नाच - गान, शादी किस तरह करते, हम आदिवासी किस तरह जीवन यापन करते है मै आप सभी को मेरे चैनल के द्वारा दिखाऊँगा।
अगर मेरा youtube▶️ channel मे कुछ गलत चीजें दिखाई जाती है तो मुझे कॉमेंट कर के जरूर बताए। कोसिस करूँगा की मै अपने जन-जाति आदिवासी को को कोई ठेस न पहॅुचाऊँ।
यह चैनल सिर्फ मज़ा मस्ती के उधेश से बनाया गया है।
धन्यवाद जोहार
जय आदिवासी
जय हिन्द
जय भारत
जय सविधान