MISSION JRF (HINDI) के सभी सदस्य को मेरा प्रणाम 🙏
कैसे हैं आपलोग, उम्मीद करते हैं कि आप सभी कुशल मंगल होंगे, आपकी तैयारी भी जोर सौर से चल रही होगी l जिन मित्रों का इस बार किसी कारण कुछ प्वाइंट से रुक जा रहा है उनको अग्रिम शुभकामनाएं क्योंकि जून में उनका JRF हो रहा है और जिन मित्रों का कुछ प्वाइंट से JRF नहीं हो पा रहा है उनको भी बहुत बहुत सारी शुभकामनाएं उनका भी जून में JRF होगा l हम सभी फिर से एक बार तन मन ह्रदय लगा के तैयारी करेंगे l इसके लिए मैं और मेहनत करूंगा, पूरा पाठ्यक्रम पढ़ाने का कोशिश करूंगा क्योंकि जो मित्र paid कोर्स नहीं ले पा रहे हैं , उनकी भी तैयारी अच्छे से हो सके ताकि वे भी JRF हो जाए l
मैं आप सभी से निवेदन पूर्वक कहना चाहता हूं कि MISSION JRF (HINDI)के परिवार को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि वे सभी मित्र भी जुड़ सके जो पैसे के अभाव में तैयारी नहीं कर पा रहे हैं l
आप सभी का इस परिवार को बड़ा करने में सदैव अहम भूमिका रहता है इसके लिए आप सभी को पुनः धन्यवाद 🙏 l एक बार पुनः आप सभी इस ग्रुप को शेयर करें l