MENU

Fun & Interesting

ज्योतिष TIPS

ज्योतिष TIPS

@JyotishTips23

नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे "ज्योतिष TIPS" चैनल मे , हमारे इस चैनल मे आपको रोजाना 12 दैनिक राशिफल, साप्ताहिक राशिफल, विशिष्ट राशिफल की जानकारियां दी जाएगी, रोजाना अपने राशिफल के जानकरियां पाने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राईब जरुर करे|

राशि चक्र का अर्थ

आपको पता ही होगा की राशि चक्र में 12 राशियां हैं और प्रत्येक राशि की अपनी ताकत और कमजोरियां, विशिष्ट लक्षण, इच्छाएं और जीवन और लोगों के प्रति अपना दृष्टिकोण होता है। ज्योतिष के मुताबिक देखें तो आपके जीवन और व्यक्तित्व पर आपकी राशि (या सूर्य) का सबसे महत्वपूर्ण प्रभाव है। ज्योतिष हमें जन्म के समय के अनुसार सूर्य, सितारों और ग्रहों की स्थिति के आधार पर किसी व्यक्ति की बुनियादी विशेषताओं, वरीयताओं, दोषों और भय की एक झलक दे सकता है।

12 राशियां कौन सी हैं?
बारह नक्षत्रों से मिलकर और बारह खंडों मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन में विभाजित होकर 12 राशियां बनती हैं।

नोट :- रोजाना शाम 5 बजे से 11 PM बजे तक आप हमारे सभी राशिफल हमारे YOUTUBE चेंनेल मे देख सकते है|