“न्यूरो ज्ञान” पर आपका स्वागत हैं।
न्यूरोलॉजी, चिकित्सा विज्ञान, सामान्य विज्ञान तथा अन्य विषयों पर डॉक्टर अपूर्व पौराणिक द्वारा अनेक शिक्षाप्रद रोचक व्याख्यान चर्चाएँ और बातचीत । किसी भी ज्ञान की निष्पत्ति चूँकि अततः मस्तिष्क में ही होती है, इसलिए “सबैज्ञान-न्यूरोज्ञान”।
हमारा मस्तिष्क शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग हैं। हमारी पहचान हमारे सिर के अन्दर स्थित दिमाग से होती हैं। मस्तिष्क में किन्हीं खराबियों के कारण अनेक न्यूरोलॉजिकल रोग होते हैं जो बहुत कॉमन हैं और बड़ी संख्या में लोगों को होते हैं। न्यूरोविज्ञान (न्यूरोसाइंस) के बारे में जानना बहुत रोचक और महत्वपूर्ण हैं। हिंदी में वैज्ञानिक विषयों पर विशेष रूप से न्यूरोलॉजी के बारे में प्रमाणिक व आधुनिक ज्ञान पर्याप्त रूप में उपलब्ध कराना हमारा उद्देश्य हैं।
“न्यूरोज्ञान” एक अपूर्व, बहुविध बौद्धिक-अकादमिक गतिविधि
न केवल न्यूरोलॉजी, वरन ज्ञान-विज्ञान की समस्त शाखाएं
क्योंकि अन्तत: “सबै ज्ञान - न्यूरोज्ञान”
4, चिड़ियाघर रोड, अहिल्यापुरी, रेसीडेंसी क्लब के पास, इंदौर
Ph.: 0731-2702338, 2701588
apoorvaneurogyan@gmail.com
www.neurogyan.com