MENU

Fun & Interesting

Culture Department Madhya Pradesh

Culture Department Madhya Pradesh

मध्य प्रदेश की कला, साहित्य और संस्कृति को हर संभव उपायों द्वारा प्रोन्नत करना ही संस्कृति विभाग का परम उद्देश्य है। हमारा प्रयास सांस्कृतिक धरोहर, पुरातात्विक संपदा एवं ऐतिहासिक महत्व का यथास्थिति संरक्षण करना भी है। हमारे अन्य उद्देश्यों में जनजातीय और लोककला, साहित्य एवं संस्कृति का अनुरक्षण, संरक्षण, प्रोत्साहन, प्रदर्शन एवं प्रशिक्षण शामिल है। राजभाषा, स्वाधीनता संग्राम से संबंधित कार्य, कलाकारों, साहित्यकारों, विद्वानों, पुरातत्वविदों एवं संगठनों का सम्मान हमारे अन्य कार्य हैं। इनके अतिरिक्त नाट्य विद्यालय, रंगकर्म प्रदर्शन तथा अध्ययन, अभिनय, प्रशिक्षण, प्रचार और विकास, अशासकीय सांस्कृतिक संगठनों को प्रोत्साहन एवं वित्तीय सहायता उपलब्ध कराना, संगीत एवं ललित कला को प्रौन्नत व सुदृढ़ करना, विस्तार देना भी हमारे कार्यों में सम्मिलित है।