Sanskritganga संस्कृतगंगा
नमः संस्कृताय।
संस्कृतगङ्गा चैनल पर आप सभी संस्कृत प्रेमियों का हृदयँ से स्वागत एवं अभिनन्दन है।
👉 प्रिय मित्रों संस्कृतगंगा का मुख्य उद्देश्य संस्कृत भाषा को जन-जन तक पहुचाना है, और सभी ऐसे अभ्यर्थी जो किसी कारणवश पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं, उनको भी इस ऑनलाइन क्लास के माध्यम से शिक्षा एवं रोजगार प्रदान कराना है ।
👉 संस्कृतगंगा संस्कृत शिक्षा के क्षेत्र में क्रान्ति लाने के लिए कटिबद्ध है। 2011 से शुरुवाती कुछ वर्षों तक निःशुल्क तथा बाद में नाम मात्र की शुल्क पर विद्यार्थियों के हितार्थ निःस्वार्थ भाव से संचालित संस्कृतगंगा संस्था कई हजार विद्यार्थियों को संस्कृत में रोजगार दिला चुकी है और आगे भी यह यात्रा अनवरत जारी है।
👉 संस्कृत सम्बन्धी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बन्धित सुव्यवस्थित ऑनलाइन कोर्स हमारे Sanskrit Ganga Official App में उपलब्ध है,जिसे आप Google Playstore से डाउनलोड कर सकते हैं।
👉 app पर 2 लाख 68 हजार से अधिक Active Users हैं,जो संस्कृत के क्षेत्र में अभी तक का सर्वश्रेष्ठ कीर्तिमान है, जो कि आप सभी संस्कृत प्रेमियों के अपार स्नेह से प्राप्त हुआ है।