जय भारत टीवी देश का तेज़ी से उभरता हुआ न्यूज़ चैनल है, समाज से जुड़े हर मुद्दे को पुरज़ोर तरीके से उठाना और जनता को उसका हक़ दिलाना ही जय भारत टीवी का मकसद है, जय भारत टीवी उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश में धमाकेदार आगाज़ के साथ पूरे देश के उन लोगों की आवाज़ बन चुका है जिनकी आवाज़ को अभी तक अनसुना किया जा रहा था, जय भारत टीवी का मकसद जनता के साथ रहकर जनता की बात कहना है, समाज के हर मुद्दे , समाज के हर वर्ग की आवाज़ को एक मंच देना है ज़िसके ज़रिए समाज में वंचित वर्ग को भी न्याय मिल सकें । आइए समाज के इस नए प्रहरी के साथ आप भी जुड़े और शासन, प्रशासन और सरकारों को जगाए ताकि भारत के नव निर्माण में भागीदार बन सकें । जय भारत टीवी,देश का अपना चैनल