MENU

Fun & Interesting

VASTU ACHARAY SUBHASH SUTHAR

VASTU ACHARAY SUBHASH SUTHAR

सनातन संस्कृति में जन्म लेने के बाद भी कोई व्यक्ति दुखी है तो इसका केवल एकमात्र कारण है कि ,ऋषि-मुनियों द्वारा प्रदान किए गए दिव्य ज्ञान का कभी भी उसने अनुगमन नहीं किया। ऋषि-मुनियों ने मनुष्य जीवन के संपूर्ण दुखों को दूर करने के रहस्यों को ढूंढ कर ग्रंथों के अंदर सहेज कर रख दिया था लेकिन मित्रों आधुनिकता के इस दौर में हम चाह कर भी अपनी इस विराट संपदा का कभी अवलोकन नहीं कर पाते और कोढ़ में खाज का काम कर दिया इस विराट ज्ञान को अपने स्वार्थ के लिए तोड़ - मरोड़ कर पेश करने वाले कुछ धोखेबाज लोगों ने .।
मित्रों अपने इस चैनल पर मैं उसी विराट महान ज्ञान के अपने और अपने महावास्तु परिवार के सच्चे अनुभव शेयर कर रहा हूं । मैं आपको यही कहूंगा कि मेरी कहीं बातों को आप चाहे आप माने या ना माने लेकिन एक बार जो उपाय मैं बता रहा हूं ,वही उपाय अपने घर व जीवन में लागू करके देखें । फिर जो आपका अनुभव हो वही सत्य है ।
आपसे प्रार्थना करता हूं प्रत्येक सनातनी के घर संपूर्ण सुख पहुंचे ,उसके सब दुख दूर हो इसके लिए इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ।
Contect us - 9649165823
Whatsup - 9680378309