श्रद्धेय श्री विनोद अग्रवाल जी द्वारा अपनी वाणी में गाए गए हरिनाम संकीर्तन,सेवा और समर्पण भाव से किया गया उनका एक अनुपम प्रयास है I श्रद्धेय श्री विनोद अग्रवाल जी की इच्छा अनुसार उनका परिवार यह चाहता है, कि उनके द्वारा दी गयी अमुल्य निधि का उपयोग सभी के लिये उपलब्ध हो, परंतु कुछ संकीर्तन प्रेमी अपनी ख्याति और प्रतिष्ठा के लिये यू ट्यूब और फेसबुक पर उनके भजन अपलोड कर रहे हैं I
यह अधिकार केवल उन कंपनीयों या संस्थाओं के पास है, जिनके पास लिखित रूप मे वीडियो या आडिओ रिकॉर्डिंग का उपयोग करने की अनुमति स्वयम् श्रदेय श्री विनोद अग्रवाल जी ने दी थी उनके द्वारा लाइव संकीर्तन यू ट्यूब और फेसबुक पर अपलोड करने का अधिकार केवल उनके परिवार द्वारा संचालित “श्री विनोद अग्रवाल संकीर्तन सेवा” के पास है कृपया उन के द्वारा संचालित एकमात्र अधिकृत ”गोविन्द की गली” चैनल को सब्सक्राइब करें और अपना स्नेह ऐसे ही बनाये रखें
अत: सभी संकीर्तन प्रेमियों से विनम्र आग्रह है कि यदि कोई संकीर्तन प्रेमी इस का उल्लंघन कर रहा हो, तो उसे तुरंत बंद कर दे या परिवार को सूचित करें अन्यथा उचित कार्यवाही की जा सकती है