एक तू सच्चा तेरा नाम सच्चा
Youtube पर चारों वेद, शिव सूत्र, सत्पुरुष सूत्र, ध्यान और भी काफी VIDEOS हैं आप उन्हें भी देख सकते हैं, लगभग 1984 के दशक से हमारी संस्था समाज सेवा का कार्य कर रही है जिसमें मुख्य रुप से नव युवकों में जो शराब बुरी आदत पड़ी हुई थी कितने ही नव युवकों को हमने ईश्वर आराधना, प्रार्थना, ध्यान, मंत्र जाप और विशेष प्रार्थनाएं करके परमब्रह्म की आराधना के द्वारा उनको नशे से मुक्ति दिलाई 30,000 से अधिक ग्राम नगरों में हमने अपना यह मिशन चलाया। बहुत से ऐसे स्त्री पुरुष थे जो जीवन से निराश हो चुके थे जो आत्महत्या के लिए निश्चय करे हुए बैठे थे उनको जब परमब्रह्म परमेश्वर का मंत्र "एक तू सच्चा तेरा नाम सच्चा" जपने को दिया गया तो उनके जीवन में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ। शिवरात्रि के अवसर पर लाखों श्रद्धालु काँवर्ती हमारी संस्था में इस गुरु गद्दी में निशुल्क भोजन और विश्राम प्राप्त करते हैं। हमारी संस्था से यूएसए कनाडा जर्मनी ओमान फिनलैंड थाईलैंड श्रीलंका नेपाल और युगांडा से कितने ही लोग जुड़े हुए हैं हमारे प्रशंसक और हमारे अनुयाई हैं। अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें-Mob- +91750030 7088, +919917 547188