राजशाही के पहले एपिसोड में हमने आपको रानी कर्णावती की कहानी सुनाई. वो रानी कर्णावती जिसने मुग़लिया सेना को न केवल पराजित किया, बल्कि गढ़वाल पर आँख उठाने की सजा देते हुए शाहजहां के सैकड़ों सैनिकों की नाक काट कर उन्हें वापस दिल्ली की ओर मोड़ दिया.
लेकिन दिल्ली और गढ़वाल के बीच की ये लड़ाई यहीं ख़त्म नहीं होती. बल्कि ये लड़ाई इन दोनों रियासतों की अगली पीढ़ी तक भी पहुँचती है. यानी जब मुग़लिया सल्तनत की कमान शाह जहां के बेटे औरंगज़ेब के हाथों में आई और इधर गढ़वाल रियासत की कमान रानी कर्णावती के बेटे पृथ्वीपति शाह ने संभाली.
#uttarakhand #history #empire
बारामासा को फ़ॉलो करें:
Facebook: https://www.facebook.com/baramasa.in
Instagram: https://www.instagram.com/baramasa.in/
Twitter: https://twitter.com/baramasa_in