उत्तराखंड में निर्माणाधीन कर्णप्रयाग रेलवे के लिए मलेथा में भी एक रेलवे स्टेशन बनाया बनाया जा रहा है. स्टेशन के लिए चुनी गई इस जगह पर पहले एक स्थानीय किसान के लाखों शहतूत के पेड़ हुआ करते थे जिन्हें रेलवे द्वारा काट दिया गया. अनिल किशोर जोशी नाम के इन काश्तकार का दावा है कि उनके पेड़ों की कुल क़ीमत सरकारी मूल्यांकन के अनुसार चार अरब रुपए से भी ज़्यादा बनती है. High Court में लंबित यह मामला आख़िर क्या है, विस्तार से जानिए इस वीडियो में..
#Uttarakhand #railway #karnprayag
बारामासा को फ़ॉलो करें:
Facebook: https://www.facebook.com/baramasa.in
Instagram: https://www.instagram.com/baramasa.in/
Twitter: https://twitter.com/baramasa_in