"उत्तराखण्ड में गाँधी पर्यटन पथ" एक वृतचित्र जो महात्मा गाँधी जी के उत्तराखण्ड प्रवास पर आधारित है और उन सभी स्थानों को अपने में संजोए है जो महात्मा गाँधी जी से सम्बद्ध हैं और आज उत्तराखण्ड पर्यटन के मुख्य स्थलों में से हैं । इस वृतचित्र के माध्यम से इन सभी स्थलों को एक पर्यटन पथ के रूप में जोड़ा गया है । अभी इस विषय पर अथाह शोध की संभावना है ।
#uttarakhandtourism #incredibleindia #ministryoftourism #pmooffice #amritmahotsav #ministryofculture #gandhidham