MENU

Fun & Interesting

होटल बनारस कोठी पर चला VDA का हथौड़ा

Uttam Savera News 4,917,105 7 months ago
Video Not Working? Fix It Now

होटल बनारस कोठी पर चला VDA का हथौड़ा https://www.facebook.com/varanasisamachar/ वाराणसी। बनारस कोठी और रिवर पैलेस होटल गिराने के लिए शनिवार को वीडीए के अफसर जब बुद्ध विहार काॅलोनी पहुंचे तब वहां होटल मालिक और उनका परिवार था। पुलिस ने होटल खाली कराया और सभी को तोड़फोड़ वाले क्षेत्र से दूर किया। पहले हथौड़े से और बाद में बुलडोजर से ध्वस्त करने का अभियान शुरू किया। दोनों होटल पांच तल के हैं। इनमें कुल 90 कमरे हैं। कार्रवाई को अंजाम देने के लिए कुल 4 बुलडोजर और मजदूर 150 लगाए गए। दोपहर 3 से रात 9 बजे तक ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। होटल मालिक के परिजन रोते हुए अफसरों से कार्रवाई रोकने की गुहार लगाते रहे। वीडीए उपाध्यक्ष के अनुसार 2015 में दोनों होटल सील किए थे। इसके बाद भी होटल का संचालन करने पर एफआईआर कराई गई। इस बीच दूसरे होटलों के नाम पर बुकिंग कर इन दोनों होटलों में पर्यटकों को ठहराया जाता है। होटल के मालिक मोहम्मद फारूक खां ने कहा कि एक होटल का नक्शा 1999 और दूसरे होटल का 2012 में पास है। होटल चलाने का लाइसेंस भी है। 2014 में इस क्षेत्र को ग्रीन बेल्ट घोषित किया गया। उस समय के जोनल अधिकारी की काॅपी मेरे पास है। ट्रक का कंडेक्टर बनकर आईपीएस वैभव कृष्ण ने 17 पुलिसवालों को रिश्वत लेते हुए पकड़ा कावड़ यात्रा में मारपीट देखकर उत्तर प्रदेश कि जनता को आया गुस्सा योगी आदित्यनाथ पर जमकर भड़की Uttar Pradesh अलीगढ़ में : फाँसी से पहले कैदी ने जेलर से कहा, एक रात पत्नी के साथ सोना चाहता हूं When a Hindu Sanyasi goes to a Muslim's Masjid for Iftar? 😱 Hindu vs Muslim Social Experiment 😥 आखिर क्यों एक एसपी साहब भेष बदलकर बैठे रहे होटल में क्या बात थी सुनिए पूरी स्टोरी होटल मालिक Khurshid Ali Khan ने कहा- जब हम अपनी बात कह रहे थे तब ADM सिटी ने मुझे मारा! UP News: वाराणसी में होटल पर चला बुलडोजर तो क्या बोले मालिक? CM Yogi | Bulldozer Action Against Mazar Live : सरकार ने मजारों पर चलवाया बुलजोर, मच गया हड़कंप! | Breaking 24 बच्चे की माँ की खूबसूरती के दीवाने हैं लोग! देखने के लिये लगती है लाइन | Skater Himanshu को फांसी हो गई 😭 अतीक के करीबी प्रधान मुबारक खान का 500 वर्गगज के दूसरे मकान पर पीडीए का बुल्डोजर घनघनाया औरंगाबाद में इम्तियाज़ जलील का मोर्चा, प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड तोड़े, घटनास्थल पर जमकर हुआ हंगामा योगी के शहर में हिंदू लड़की और सुरेह रहमान का बड़ा करिश्मा | Hindu Ladki Surah Rahman Ka Karishma. अधिकारी हो गए बेलगाम...पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में एडीएम की गुंडई, होटल मालिक को मारा

Comment