MENU

Fun & Interesting

Veer Lorik patther Robertsganj sonbhadra utter Pradesh || history Hindi || (part 2) @VlogbyVlooger

Vlog by Vlooger 15,935 9 months ago
Video Not Working? Fix It Now

Veer Lorik patther Robertsganj sonbhadra utter Pradesh || history Hindi || ‎@VlogbyVlooger  वीर लोरिक पत्थर का रहस्य कहानी । Namaskar main VlogbyVlooger aapka apne YouTube channel par swagat karta hu. Aaj hum aapko वीर लोरिक एक लोकविश्रुत ऐतिहासिक नायक हैं जो अपने शौर्य और अपार बल के लिए समस्त उत्तर भारत में विख्यात हैं। वीर लोरिक का जन्म उत्तरप्रदेश के बलिया जनपद (वर्तमान) के गऊरा गाँव में पंवार गोत्र के एक क्षत्रिय यदुवंशी अहीर घराने में हुआ था । उनके काल निर्धारण को लेकर बहुत विवाद है कोई विद्वान् उन्हें ईसा के पूर्व का बताते हैं तो कुछ उन्हें मध्ययुगीन मानते हैं। वीर लोरिक राजा भोज के वंशज भी माने जाते हैं जो सन् (1167-1106) में राजा थे। जनश्रुतियों के नायक लोरिक की कथा से सोनभद्र के ही एक अगोरी (अघोरी?) किले का गहरा सम्बन्ध है, यह किला अपने भग्न रूप में आज भी मौजूद तो है मगर है बहुत प्राचीन और इसके प्रामाणिक इतिहास के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं है। यह किला ईसा पूर्व का है किन्तु दसवीं सदि के आस पास इसका पुनर्निर्माण खरवार और चन्देल राजाओं ने करवाया। अगोरी दुर्ग के ही नृशंस अत्याचारी राजा मोलागत से लोरिक का घोर युद्ध हुआ था | बजरंगबली हनुमान के अंश कहे जाने वाले वीर लोरिक योगमाया माँ भवानी के बहुत बड़े भक्त थे और उन्हें स्वयं माँ का आशिर्वाद प्राप्त था। कहीं कहीं ऐसी भी जनश्रुति है कि लोरिक को तांत्रिक शक्तियाँ भी सिद्ध थीं और लोरिक ने अघोरी किले पर अपना वर्चस्व कायम किया | लोरिक ने उस समय के अत्यंत क्रूर राजा मोलागत को पराजित किया था और इस युद्ध का हेतु बनी थी- लोरिक और मंजरी (या चंदा) की प्रेम कथा। अगोरी के निकट ही महर सिंह नाम के एक यदुवंशी अहीर जागीरदार करते थे ।महर सिंह की ही आख़िरी सातवीं संतान थी कुमारी मंजरी जो अत्यंत ही सुन्दर थी | जिस पर मोलागत की बुरी नजर पडी थी और वह उससे विवाह करने की लालसा पाल रहा था। इसी दौरान राजकुमारी मंजरी के पिता महर सिंह को लोरिक के बारे में जानकारी हुई और मंजरी की शादी लोरिक से तय कर दी गयी। वीर अहीर लोरिक बलिया जनपद के गौरा गाँव के निवासी थे, जो बहुत ही सुंदर, बहादुर और बलशाली थे । रौबदार मूंछें, 8 फीट ऊंचे भीमकाय शरीर के वीर लोरिक की तलवार का वज़न 85 मण था। उनके बड़े भाई का नाम था सवरू । वीर लोरिक माँ भवानी के बहुत बड़े भक्त थे और कहा जाता है कि उनकी भीमकाय तलवार में स्वयं माँ भवानी वास करतीं थी। भीमकाय वीर लोरिक जब अश्व पर सवार हो अपनी तलवार लेकर रणभूमि में उतरते तो दुश्मनों की सेना भय के मारे थर्रा उठती। लोरिक को पता था कि बिना मोलागत को पराजित किये वह मंजरी को विदा नहीं करा पायेंगे। इसिलए युद्ध की तैयारी के साथ बलिया से बारात सोनभद्र के मौजूदा सोन (शोण) नदी तट तक आ गयी। राजा मोलागत ने तमाम उपाय किये कि बारात सोन को न पार कर सके, किन्तु बारात नदी पार कर अगोरी किले तक जा पहुँची, भीषण युद्ध और रक्तपात हुआ - इतना खून बहा कि अगोरी से निलकने वाले नाले का नाम ही रुधिरा नाला पड़ गया और आज भी इसी नाम से जाना जाता है, पास ही नर मुंडों का ढेर लग गया - आज भी नरगडवा नामक पहाड़ इस जनश्रुति को जीवंत बनाता खडा है। कहीं शोण (कालांतर का नामकरण सोन) कानामकरण भी तो उसके इस युद्ध से रक्तिम हो जाने से तो नहीं हुआ ? मोलागत और उसकी सारी सेना और उसका अपार बलशाली इनराव्त हाथी भी मारा गया -इनरावत हाथी का वध वीर लोरिक अपने मुक्के के मात्र एक प्रहार से करते है और सोंन नदी में उसके शव को फेंक देते है - आज भी हाथी का एक प्रतीक प्रस्तर किले के सामने सोंन नदी में दिखता है। वीर लोरिक के साथ मोलागत और उसके कई मित्र राजाओं से हुए युद्ध के प्रतीक चिह्न किले के आस पास मौजूद है। मंजरी की विदाई के बाद डोली मारकुंडी पहाडी पर पहुँचने पर नवविवाहिता मंजरी वीर लोरिक के अपार बल को एक बार और देखने के लिए चुनौती देती है और कहती है कि कि कुछ ऐसा करो जिससे यहां के लोग वीर लोरिक और मंजरी की जोड़ी को याद रखें। लोरिक कहते है कि - " बताओ ऐसा क्या करूं जो हमारे प्यार की अमर निशानी बनी रहे, प्यार करने वाला कोई भी जोड़ा यहां से मायूस भी न लौटे"। Chennal par new hai to subscribe Karen plz . Jai Hind First Video ECO point ke liye hai .linke niche hai ja kar jarur dekhe Sonbhadra ka video dekhe . https://youtu.be/xKnJu-xUsQc .#assi #SHA #varanasishaktinagarmarg #shktinagar #hathinalahighway #ANISHVERMA #rihanddam #veer #nature #sonbhadra #trending #vlog #entertainment #travel #fort Veer Lorik Pathar, history of india, lorikayan, योद्धा, Veer, Veer Lorik Pathar, Karungi Ghati Sonbhadra | यदुवंशी योद्धा वीर लोरिक की कहानी ANISH VERMA #veerlorik Lorik Ka Etihas, lorik, vir lorik, Veer Lorik, shabd baan, लोरिक, lorik chanda, lorik birha, history, History of Veer Lorik, #veerlorikpathar, veer lorik patthar, history of veer lorik stone, veer lorik, lorik, veer lorik patthar video, veer lorik patthar ki kahani, #veerlorik, #lorikpathar, markundi hills, sonbhdra fort, agori kila, veerlorik ka pyar, majari lorik ka pyar, वीर लोरिक, veer lorik ka etihas, anish verma, lorik, veer lorik, son eco point, sonbhadra, chopan, robertsgang, obra, markundi, markundi pahad, agori ka kila, agori, ballia ka lorik, lorikayan, लोरिकायन, manjari aur lorik ki prem kahani, मंजरी और वीर लोरिक की प्रेम कहानी like comment share subscribe

Comment