हरियाणा की विलुप्त होती जोगी परम्परा-एक साक्षात्कार Video By Trek To Folk
हरियाणा की लोक गायन परम्परा मे जोगियों की अहम भूमिका रही है। जोगी गांव गांव में राँझा और आल्हा गायन द्वारा लोगो का खूब मनोरंजन करते थे। राँझा गायन पशुओं और सुख समृद्धि में वृद्धि के लिए आयोजित किया जाता था। लेकिन अब इस महान परम्परा में गाने वाले बहुत कम लोग बचे हैं और सुनने वाले उनसे भी कम। बेलरखा गांव में राँझा गायन की प्रस्तुति देने आये हुए जोगी परम्परा के मशहूर गायकों से बातचीत की है मास्टर पिरथी सिंह ने। हरियाणा की विलुप्त होती जोगी परम्परा-एक साक्षात्कार Video By Trek To Folk