Visit Rudranath trek | Part 01 | Sagar Village | आखिर क्यों है Forest और local के बीच टकराव?
रुद्रनाथ यात्रा का बेस- सगर गाँव
सगर गाँव की दूरी गोपेश्वर से करीब 3 किमी है।इस गाँव की ऊंचाई समुद्र तल से 1700 मीटर है। पहले यह ग्राम पंचायत थी लेकिन अब यह नगर पालिका में है। सगर गाँव नागपुर पट्टी में है। गाँव में 70 परिवार है।रुद्रनाथ जाने के लिए सबसे प्रमुख मार्ग सगर गाँव है। इसके आलावा आप अनुसूईया माता, ग्वाड़, डुमक गाँव से भी जा सकते है और सभी जगह से रुद्रनाथ पैदल ट्रेक 18 km से ज्यादा है।रुद्रनाथ में 64 गाँवो के लोगों का भोग चढ़ावा होता है।सगर से रुद्रनाथ की दूरी करीब 18 km है।
रुद्रनाथ ट्रेक उत्तराखंड के सबसे खूबसूरत ट्रेक में शुमार है। घने जंगल,दूधिया झरने, मखमली हरे रंग बिरंगे फूलों से सजे बुग्याल आप को एक नई दुनिया में ले जाते है। इस खूबसूरत ट्रेक पर भी अब पर्यटको का दबाव बढ़ता जा रहा है। बढ़ते पर्यावराणीय दबाव और प्लास्टिक वेस्ट के कारण दिक्क़ते बढ़ रही है। सगर और ग्वाड गाँव में वन विभाग ने ईडीसी का गठन कर दिया है लेकिन इस ट्रेक पर वन विभाग और स्थानीय लोगों के बीच लगातार टकराव की स्थिति बनी हुई है। यह पूरा ट्रेक केदारनाथ वाइल्डलाइफ सेंचुरी में स्थित है।
📍कृष्णा होम स्टे (सगर गाँव )
शिवम रावत PH -9997763986
📍kedarnath series
उत्तराखंड में सदियों से हिमालय चार धाम यात्रा होती रही है जिसका स्वरुप बदलता रहता है। चारधाम यात्रा पुराने समय में चट्टीयों से पैदल होती थी। पहले कोटद्वार से बदरी और केदार की यात्रा का रूट था जब ऋषिकेश बाजार में काली कमली की धर्मशाला विकसित हुई तो यात्रा का रूट बदल गया। इस यात्रा में पुराने रीति रिवाज,धार्मिक मान्यताऐं और छोटे बड़े सभी मंदिरों की जानकारी दी गई है। इस यात्रा से मैने कोशिश की कि हिमालायी चार धाम यात्रा के हर पहलु से आपको अवगत करा सकूँ। पहली बार इतनी बड़ी यात्रा की है तो इसमें गलतियां भी हो सकती है और कुछ कमियाँ भी। कृपया एक बार इस सीरीज को जरूर देखें। थोड़े लम्बे है और शायद बोरिंग भी हो सकते है लेकिन जानकारी की कोई कमी नहीं मिलेगी।अगर आपने कुछ एपिसोड मिस किए है तो आपके लिए सभी एपिसोड एक जगह पर ले आया हूँ।
कृपया देख और अपने दोस्तों को भी सुझाव दें।
1-Haridwar to rishikeah(पैदल यात्रा 1)
https://youtu.be/nB_25bP-Pn4
2-Rishikesh to phulchatti (पैदल यात्रा 2)
https://youtu.be/Cw_7SeuoBTc
3- फूलचट्टी से बंदरचट्टी(पैदल यात्रा 3)
https://youtu.be/eVe7mRyhAwI
4.बन्दर चट्टी से खंडगांव (पैदल यात्रा 4)
https://youtu.be/_e2-X-U9srw
5-खंडगांव से व्यासघाट (पैदल यात्रा 5)
https://youtu.be/UVYrRNdfExQ
6-व्यासघाट से देवप्रयाग (पैदल यात्रा 6)
https://youtu.be/x7ljY02HszM
7-देवप्रयाग से रामपुर चट्टी (पैदल यात्रा 7)
https://youtu.be/SrUXSrp6xd4
8-रामपुर चट्टी से श्रीनगर (पैदल यात्रा 8)
https://youtu.be/aaKvTESteCU
9-श्रीनगर से धारी देवी (पैदल यात्रा 9)
https://youtu.be/BYtkKyQLkrg
10-धारी देवी से रुद्रप्रयाग (पैदल यात्रा 10)
https://youtu.be/RSxMUBXE0iY
11-रूद्रप्रयाग से अगस्तयमुनि (पैदल यात्रा 11
https://youtu.be/FVxM8lyMWF8
12 अगस्तयमुनि से चन्द्रापुरी (पैदल यात्रा 12)
https://youtu.be/TwDFR-BvDMg
13-गुप्तकाशी से नारायणकोटी (पैदल यात्रा 13)
https://youtu.be/TwDFR-BvDMg
14-ब्यूँग से फाटा चट्टी (पैदल यात्रा 14)
https://youtu.be/KVKvhDqgAd8
15 फाटा चट्टी से सीतापुर (पैदल यात्रा 15)
https://youtu.be/zx-QtcRfX1o
16-सीतापुर से त्रिजूगीनारायण (पैदल यात्रा 16)
https://youtu.be/HSfF6U5E2cc
17-त्रिजुगीनारायण से गौरीकुण्ड (पैदल यात्रा 17)
https://youtu.be/FzrCg2bKT_M
18-गौरीकुण्ड से लिंचोली (पैदल यात्रा 18)
https://youtu.be/beyIIAX9Tb4
19-लिंचोली से केदारनाथ (पैदल यात्रा 19)
https://youtu.be/jGTqGR9LGfk
20-केदारनाथ में वीआईपी दर्शन
https://youtu.be/jGTqGR9LGfk
21-केदारनाथ मोक्ष द्वार
https://youtu.be/O-_m03LrQX0
22-केदारनाथ एक रात
https://youtu.be/uaWyoHMlmOM
-----------------------------------------------
instgram -rural tales
email -gusai.sandeep4@gmail.com
support for Rural tales
🔻A/C Detail
Sandeep singh
ICICI BANK
695401503641
Ifsc code
ICIC0006954
UPI ID-gusai.sandeep4@icici