Visit Uttarakhand Pauri | Best Place to celebrate New Year | मलाणा गांव । छोटा मगर खूबसूरत गांव |
#Uttarakhand #pauri #best_places #Celebrate_New_Year #ruraltales #wintertrek #camping
मलाणा गाँव। छोटा मगर खूबसूरत गाँव।
मालाणा गाँव पौड़ी जिले के जहरीखाल ब्लॉक में स्थित है। यह तल्ला बदलपुर पट्टी में स्थित है जो सतपुली से करीब 25 किमी की दूरी पर स्थित है। घेरुवा गाँव से मालाणा गाँव के लिए पैदल सफऱ शुरू होता है।समुद्र तल से करीब 1435 मीटर पर स्थित मालाणा गाँव टसीला ग्राम पंचायत का एक तोक है।
गाँव में करीब 15 परिवार रहते है। यह गाँव भी पालयन की मार झेल रहा है। पहले यहां करीब 40 परिवार से ज्यादा रहते थे।वर्तमान में इस गाँव में परंपरागत खेती पूरी तरह बंद हो गई है। सड़क की मांग कर रहे इस गाँव में शायद जिस दिन सड़क आएगी तो सभी परिवार महानागरों की तरफ चले जायेंगे।
मालाणा की सबसे बडी विशेषता है कि यहां से केदारनाथ, मांदनी, केदार डोम,शिवलिंग और गंगोत्री पर्वतों की रेंज दिखाई देती है।
uttarakhand vlog, pauri garhwal, trending pahadi,srinagar garhwal, uttarakhand tourism,uttarakhand safarnama,pauri garhwal village,pauri garhwal market,pauri uttarakhand,pauri uttarakhand video,jakholi village,jakholi uttarakhand,jakholi gaon,lansdowne,uttarakhand road trip,srinagar uttarakhand,tilwara,devbhoomi uttarakhand,devbhoomi,bike ride to pauri garhwal,uttarakhand pauri garhwal road