MENU

Fun & Interesting

Visit Uttarkashi | जायका कमाल का | chinyalisaur | कहानी Mud House की | Uttarakhand

Rural Tales 54,824 4 years ago
Video Not Working? Fix It Now

Visit #Uttarkashi उत्तराखंड में ग्रामीण क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने की मुहिम रूरल टेल्स कर रहा है।उत्तरकाशी जिले की सीरीज में आप ने गंगोत्री घाटी के गांवों की खूबसूरती का आनंद लिया।अब आपको एक ऐसे गाँव की सैर पर ले जा रहे है जिसमें गाँव,छानियाँ, जंगल,गाड़ गदेरे,झरने मिलेंगे।गाँवों में लहलहाते खेत दिखेंगे। इस ट्रेल मैं पहाड़ी गांवों की लोक संस्कृति,खान पान,पशुपालन और इको सिस्टम आप देख पाएंगे। #chinyalisaur उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में मथोली गाँव स्थित है।गंगोत्री नेशनल हाईवे पर चिन्यालीसौड़ बाजार से मात्र 10 किमी की दूरी पर ये गाँव स्थित है। यहां पर अभी भी ट्रेडीशनल फार्मिंग होती है जैसे मंडुआ, झंगोरा, चौलाई, गहत और लाल चाव ल, पानी के अभाव के कारण यहां पर उन्ही फसलों की बुवाई की जाती है जिन्हें पानी की ज्यादा आवश्यकता नहीं होती है, यहां लाल चावल को काफी मात्रा में उत्पादन किया जा सकता है। मथोली गाँव और इस पूरी ट्रेल में 30-40 गाव है। इको टूरिज्म से इस वैली को जोड़ा जा सकता है।इस गॉंव की सबसे अच्छी खूबी है कि चिन्यालीसौड़ में ही मेडिकल सुविधा उपलब्ध है। कहानी #Mud #House की #Uttarakhand इस गॉंव की सबसे बड़ी खूबी है कि दिल्ली से एक ही दिन में यहाँ पहुँचा जा सकता है।देहरादुन से 130 किमी की दूरी पर मथोली गाँव स्थित है।गॉंव में हिमालय और टिहरी डैम की झील दिखती है। #hotel #home #stay Contact no:pradeep panwar 9411188136

Comment