क्या आपको दस्त यानी कि diarrhoea, पेट में दर्द यानी abdominal pain और ब्लोटिंग जैसी समस्यायें परेशान कर रही हैं ? अगर ऐसा है, तो संभवतः आप सीलिएक रोग से पीड़ित हो गये हैं। पाचन से जुड़ी ये समस्या आख़िर होती क्यों है ? किन लोगों में सीलिएक रोग होने का खतरा सबसे अधिक होता है? सी���िएक रोग का निदान क्या है यानी इसकी diagnosis कैसे की जाती है ? और सबसे बड़ी बात कि सीलिएक रोग का इलाज क्या है ? उपचार क्या है ?
इन तमाम ज़रूरी सवालों के जवाब देने के लिये आज हमारे साथ उपस्थित हैं - एम्स नयी दिल्ली के गैस्ट्रोएन्टेरोलोजी विभाग के प्रोफेसर (डॉ.) गोविंद मखारिया।