इंसान करीब दस हजार सालों से जंगलों को साफ कर रहे हैं. लेकिन बीते सौ साल इसकी रफ्तार बहुत ही तेजी से बढ़ी है. एक रिसर्च कहती है कि हाल के सालों में जिन देशों में सबसे ज्यादा जंगल साफ किए गए, भारत उनमें दूसरे पायदान पर आता है.
#dwhindi #earthexplained #environment