देहरादून: पटेलनगर क्षेत्र से लापता हुए 72 वर्षीय बुजुर्ग की नृशंस हत्या के मामले में फरार चल रहे 25-25 हजार के इनामी दंपत्ति को पुलिस ने अमृतसर, पंजाब से गिरफ्तार दबोच लिया है। इस मामले में मुख्य अभियुक्तों से सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।MBBS husband and wife killed Old Man for Money
देहरादून: राजधानी देहरादून के पटेल नगर कोतवाली क्षेत्र में बीते दिनों की गई 70 वर्षीय रिटायर्ड प्रिंसिपल श्यामलाल की हत्या के मामले में फरार दंपति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. श्यामलाल का शव 20 फरवरी को सहारनपुर के बडगांव थाना क्षेत्र से बरामद हुआ था. पुलिस ने इस हत्याकांड की मुख्य आरोपी महिला और उसके MBBS स्टूडेंट पति पर 25-25 हजार का इनाम भी घोषित किया था. दोनों को पुलिस ने पंजाब के अमृतसर से गिरफ्तार किया है.
जानिए क्यों की गई हत्या: पुलिस जांच में सामने आया कि मुख्य आरोपी महिला गीता और बुजुर्ग श्यामलाल के बीच पिछले 12 सालों से अवैध संबंध थे. आरोप है कि गीता ने श्यामलाल की अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल कर उससे पैसा ऐंठने की योजना बनाई थी. इसके लिए गीता और उसके पति हिमांशु चौधरी (एबीबीएस की पढ़ाई कर रहा था) ने अलग से किराए का कमरा भी लिया था. हालांकि, जब श्यामलाल को इसकी भनक लगी तो उसने इसका विरोध किया और उसी वजह से गीता और उसके पति ने श्यामलाल की हत्या कर दी.
Dehradun: Dehradun Police have arrested a couple in connection with the murder of 70-year-old retired principal Shyam Lal. His dismembered body was found in the Badgaon area of Saharanpur on February 20, two weeks after he had gone missing. Police said that the couple, Geeta and her husband, Himanshu Chaudhary, had been absconding since the crime and were arrested from Amritsar after evading capture for weeks.
Uttarakhand Police, in a post on X, said that the couple had planned to record a compromising video of Shyam Lal and Geeta, intending to use it for blackmail.
Follow us on:
Website : https://www.crimetak.in
Crimetak android app :https://play.google.com/store/apps/details?id=com.crimetak
FB: https://www.facebook.com/crimetakofficial/
Twitter: https://twitter.com/CrimeTakBrand
About the Channel:
आज वक़्त के जिस दौर में हम जी रहे हैं उसमें आने वाला पल किस शक्ल में हमारे सामने आएगा कोई नहीं जानता। हां....अगर हम कुछ कर सकते हैं तो सिर्फ़ इतना कि आने वाले पल के क़दमों की आहट को ज़रूर भांप सकते हैं। इसमें CRIME TAK आपकी मदद करेगा। क्राइम की दुनिया की हर छोटी-बड़ी ख़बर CRIME TAK पर
CRIME TAK is here to help and assist you in this regard, by making you aware of all crime related incidents/stories, so that you can be safe.