कभी सोचा है आपने कि नर्स अमूमन लड़कियां ही क्यों होती हैं? वो पेशे, जो आज आपको लगता है कि ये औरतों के लिए बने हैं, वो औरतों के लिए बने नहीं थे, उन्हें औरतों ने अपने लिए बना लिया. जैसे कि फ्लोरेंस नाइटिंगेल ने. आज उन्हें भले ही सिर्फ lady with the lamp या फिर दुनिया की पहली professional nurse के नाम से याद किया जाए, लेकिन फ्लोरेंस नर्स से कहीं ज्यादा थीं. उन्होंने लड़कियों की पढ़ाई के बारे में भी आवाज उठाई, भारत की गरीबी पर भी. और तो और उन्होंने लंदन के अपने नर्सिंग स्कूल में पढ़ने वाली नर्सों को काम करने के लिए भारत भेजना शुरू किया. इनका काम था भारत जा कर वहां की लड़कियों को नर्स बनने की ट्रेनिंग देना. दिल्ली का सेंट स्टीफंस हॉस्पिटल पहला अस्पताल था जहां भारतीय लड़कियों को आधिकारिक रूप से नर्स बनने की ट्रेनिंग मिली. आज पूरी दुनिया में भारत की नर्सों को देखा जा सकता है. इसका श्रेय जाता है फ्लोरेंस नाइटिंगेल को.
#DWWoKaunThi #DWHindiPodcast #florencenightingale
आपको वीडियो पसंद आया तो हमें सब्सक्राइब करना मत भूलिए. ऐसे ही और दिलचस्प वीडियो देखने के लिए यहां भी आएं..
Facebook: https://www.facebook.com/dw.hindi
Instagram: https://www.instagram.com/dw_hindi
Twitter: https://twitter.com/dw_hindi
Homepage: https://www.dw.com/hindi