Yoga With Swami Ramdev LIVE : देश के सबसे बड़े अस्पताल का अलर्ट..लिवर प्रॉब्लम कैसे बना बड़ा संकट?
लिवर शरीर का इकलौता ऐसा अंग है, जो अपने नुकसान की भरपाई कर सकता है. अगर इसका सही तरह से ख्याल रखा जाए तो यह अंग खुद को रीजेनरेट भी कर सकता है और कभी भी बूढ़ा नहीं होता है. लिवर (Liver) शरीर के छोटे-बड़े मिलाकर 500 से ज्यादा काम करता है. वह भी दिन में एक-दो नहीं कई-कई बार. यह एक ताकतवर अंग है लेकिन लिवर का खास ख्याल रखने के लिए आपको कुछ योग अपनाने की जरुरत है।
#yogawithswamiramdev #healthnews #swamiramdev #yogalive #indiatv