MENU

Fun & Interesting

Zindagi with Richa की मां वाली ज़िंदगी parenting tips of Richa Anirudh @Kiddocracy

Kiddocracy 130,934 6 months ago
Video Not Working? Fix It Now

पत्रकारिता में ढाई दशकों से ज़्यादा का अनुभव। कभी IBN 7 की ज़िंदगी लाइव से ख्याति प्राप्त ऋचा अनिरुद्ध अब zindgi with Richa के नाम से यूट्यूब पर कार्यक्रम लेकर आती हैं। इस यूट्यूब चैनल पर उनके 1.38 million subscribers हैं। ऋचा मृदु भाषी हैं और बातों ही बातों में अपने गेस्ट से राज़ निकलवाना उन्हें बखूबी आता है। उर्जा और जोश भर देने वाली कहानी उनके यूट्यूब चैनल की पहचान है। Spic मैके से कभी जुड़ी ऋचा मध्यप्रदेश के रीवा से हैं, पर पढ़ाई लिखाई बुलदेलखंड के झांसी से हुई। Dd न्यूज से शुरुआत की और फिर zee News, channel 7 और बाद में IBN 7 में बतौर एंकर काम कर चुकी हैं। यहां उनके करियर और मुश्किलों पर बात नहीं बल्कि पैरेंटिंग पर बातचीत है। उनकी बेटी और भतीजी जिसकी parenting उन्होंने इस भागदौड़ वाली ज़िंदगी में बखूबी किया। अपनी बेटी को संस्कार सिखाना और अच्छा इंसान बनाना इनका शुरू से मकसद रहा। कामयाब भी रहीं। घर में अंग्रेजी से ज़्यादा हिंदी को तवज्जो है। बताती हैं कि क्या कुछ अपनी बेटी को अच्छी परवरिश देने के लिए किया और क्या आज के माता पिता को करना चाहिए। अंक यानी कि exam में नंबर को कभी तवज्जो नहीं दिया। बस ईमानदारी बरती जाए और मेहनत सही दिशा में की जाए उनकी प्राथमिकता में शामिल रहे। मध्यप्रदेश के दतिया में Richa Anirudhh का ननिहाल है। जल्दबाजी में parents का अपने बच्चों के ज़िद के आगे झुकने को बिगड़ने की बड़ी वजह करार देती हैं। धैर्य उनके अंदर होना चाहिए और ये काम माता पिता का है कि मांगे और इच्छा पूरी करने से पेशेंस बच्चों में नहीं आता। Kiddocracy से खास बातचीत में ऋचा ने उन तमाम अनछुए पहलुओं पर विस्तार से बताया है जिसका शायद उनके किसी भी इंटरव्यू में ज़िक्र नहीं। मां का रूप, बेटी का रूप.. पैरेंटिंग में खुद को मिला सपोर्ट और उनकी परवरिश का अंदाज़। ये तमाम बातें उनके बेटी की पालने की कहानी ऋचा अनिरुद्ध की ज़ुबानी। बात की परिमल कुमार ने देखिए ये ख़ास बातचीत जो आज के दौर में हर पैरेंट्स को देखनी चाहिए Zindagi Live fame Ms Richa Anirudh is a well known face of Indian Media, having 25 plus years of experience in journalism Ms Anirudh is famous for her YouTube program Zindagi with Richa. This channel has huge presence with 1.38million subscribers. Soft and ever smiling Richa knows what to ask so that her guests would share their secrets with open heart. Her passion for story sharing is the USP of her program.While talking to Kiddocracy She shared her perspective about parenting.she belongs to Rewa, Madhya Pradesh.she said that she supported her daughter when she told her mother that she wants to change her name .It was tough but standby her daughter made her decision making ability stronger..Ms Richa siad that every mother should raise a strong daughter.She says a parent should never compel their children for good grades.Life is not about marks and grades but about how good you are as an individual.She says that her mother has raised her daughter with all values.Sanskaar always matters and that is why parents should always keep it in mind that their priority is to raise a strong child rather than stubborn one, they should raise a child who can value money and things rather a pampered child who don't value anything just because he or she is a child of a privileged parent. #richaanirudh #zindagiwithricha #zindagilive #richa #parenting #parents #parentingadvice #parentingtips #childcare #childplan #child #children #childrens #inspirational #inspiration #inspirationalstory #inspirationalvideo #inspirationalvideos #inspirationalspeech #motivation #motivational #motivationalvideo #nurturingchildren #nurture #mother #motherdaughter #motherslove #motherhood

Comment