भारत की सेना ने 10 मई की प्रेस कांफ्रेंस में जो बताया है, उससे साफ है कि पाकिस्तान बड़े हमले की तैयारी में हैं।उसने अपने सैनिकों का डिप्लाइमेंट बढ़ाना शुरू कर दिया है। इसका मतलब है कि वह युद्ध लड़ना चाहता है। तीन दर्जन से अधिक शहरों के नागरिक और सैन्य ठिकानों पर ड्रोन, लड़ाकू विमान, मिसाइलें और तोप से निशाना बनाने की कोशिश कर रहा है। भारत की सेना चौतरफ़ा हमले का जवाब दे रही है। आज भारत की सेना ने बताया है कि पाकिस्तान के कुछ और आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया है। इसी के साथ पाकिस्तान के रेडार सिस्टम को भी तबाह किया गया है। 10 मई की प्रेस कांफ्रेंस पर हमारा यह वीडियो देखिए।
Join this channel to get access to perks:
https://www.youtube.com/channel/UC0yXUUIaPVAqZLgRjvtMftw/join