MENU

Fun & Interesting

जीवामृत डालने का ऑटोमेटिक सिस्टम, किसान ने बनाया गजब टैंक || भरपूर पैदावार || Technical Farming ||

Technical Farming 108,755 lượt xem 1 year ago
Video Not Working? Fix It Now

एक मॉडर्न किसान ने जीवामृत बनाने का ऐसा टैंक डिवेलप किया है जो ऑटोमेटिक तरीके से जीवामृत बनाता है इसके साथ ही किसान ने नेचुरल फोटोस नेचुरल कैल्शियम बनाने का भी टैंक बनाया है इस टैंक में आसानी से ऑर्गेनिक खेती के लिए सब चीजें बनाई जा सकती हैं तो चलिए आपको दिखाते हैं कि ऑर्गेनिक टैंक कैसे बनाया है ऑर्गेनिक खेती करने वालों के लिए यह मॉडल बेहद लाभकारी हो सकता है ऑर्गेनिक खेती का ऐसा ऑटोमेटिक सिस्टम शायद आपने नहीं देखा होगा जिसमें बड़े-बड़े चार टैंक हैं और इनमें जीवामृत नेचुरल पोटाश, नेचुरल छाछामृत और नेचुरल कैल्शियम तैयार किया जाता है इन टैंक में जीवामृत और दूसरे नेचुरल इनग्रेडिएंट्स तैयार करने का पूरा सिस्टम ऑटोमेटिक है इस सिस्टम के कारण डेढ़ सौ एकड़ से ज्यादा में खेती करने वाले किसान हरीश ठक्कर बिना किसी केमिकल के ऑर्गेनिक खेती से जबरदस्त पैदावार ले रहे हैं

A modern and progressive farmer has developed an automatic system for making Jeevamrut and other micro nutrients for organic farming. He has been practicing organic farming for last 3 years. He is an innovative farmer and keep trying new research in organic farming. In this context he has developed four big tanks for making calcium liquid, jeevamrit and other nutrients easily in these tanks.
#Naturalfarming #Organicfarming #Healthyfood #Naturalfood

Comment