पत्रकार जेल में है, कॉमेडियन बेल पर है, ये कैसा भारत है, प्रधानमंत्री मोदी कहाँ हैं?
असम के पत्रकार सड़क पर उतर गए हैं। साथी पत्रकार की गिरफ्तारी के विरोध में। मुख्यमंत्री कहते हैं कि दिलवर हुसैन मज़ूमदार पत्रकार नहीं है। लेकिन कोर्ट के एक मामले में ज़मानत देते हुए कहा कि गिरफ्तारी के लिए कानून का दुरुपयोग हुआ है। सरकार को कहां पीछे हटना चाहिए था तो चोरी डकैती के आरोप में जेल में डाल दिया। आप ही बताइये। एक बैंक के बाहर प्रदर्शन हो रहा है। उसे कवर करने पत्रकार गया है। पुलिस केस करती है कि किसी का जातिगत अपमान किया है। इस केस में बेल मिलती है तो चोरी के आरोप में जेल में डाल जाता है। पहले चोरी का केस दर्ज होगा या अपमान का? क्या ये पुलिस की दादागीरी नहीं है? कब तक चलेगा ऐसा? हमारा वीडियो पूरा देखिएगा।
Join this channel to get access to perks:
https://www.youtube.com/channel/UC0yXUUIaPVAqZLgRjvtMftw/join