आज हमारे किसानों की मेहनत के चलते भारत सब्जी उत्पादन के मामले में दूसरे पायदान पर आ गया है।मानसून में होने वाली सब्जियों की पैदावार के उन्नत तरीकों के अभाव और अलग-अलग तरह के कीटों चलते से सब्जी उपज प्रभावित होती है...ऐसे में किसान कौन सी किस्मों पर ध्यान दे और ऐसी कौन सी सावधानियां बरते कि उसकी फसल खराब न हो ..यह जानने और समझने के लिए विचार विमर्श करेंगे भारतीय कृषिअनुसंधान संस्थान, में सब्जी विज्ञान संभाग के अध्यक्ष डा. बी. एस. तोमर, डा. दिनेश सिंह प्रधान वैज्ञानिक पादप रोग, डा हर्ष वर्धन चौधरी वरिष्ठ कीट वैज्ञानिक और डा. अनंता वशिष्ठ वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक के साथ। .देखिए ..इस मानसून में सब्जियां..शुक्रवार 29 जून को, रात दस बजे और पुन: प्रसारण सोमवार 02 जुलाई सुबह 11 बजे सिर्फ डीडी किसान पर। शोध और आलेख – शोभित जायसवाल, एंकर – अंजू सिंह, पैनल प्रोड्यूसर ज्योत्सना शुक्ला, परिकल्पना एवं निर्देशन – कुमार आनंद