क्या टेस्ला से भारत की कंपनियों को डरना चाहिए? विदेश से आयात की जाने वाली गाड़ियों पर आयात शुल्क 110% से घटाकर 15% करने की ख़बर है। इस ख़बर से भारत के इलेक्ट्रॉनिक वाहनों के बाज़ार पर क्या असर पड़ेगा? सवाल एक और भी है। टेस्ला आ रही है या मस्क आ रहे हैं? और क्या टेस्ला के पीछे-पीछे स्टारलिंक को लाने की तैयारी भी की जा रही है।
Join this channel to get access to perks:
https://www.youtube.com/channel/UC0yXUUIaPVAqZLgRjvtMftw/join