राजनीति में नेता आम तौर पर एक दूसरे को गद्दार बोलते रहते हैं। एंटी नेशनल बोलना तो आम हो चुका है। कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की राजनीति पर टिप्पणी करते हुए गद्दार कह दिया तो शिंदे समर्थक हैबिटेट थियेटर में तोड़फोड़ करने पहुंच गए। थियेटर को भारी नुकसान पहुंचाया है। ऐसा क्या कह दिया कुणाल ने, आप उनके यू ट्यूब चैनल पर जाकर पूरा वीडियो ज़रूर देखिए लेकिन हमने अपने वीडियो में दिखाया है कि एक तरफ प्रधानमंत्री आलोचना को लोकतंत्र की आत्मा कहते हैं और दूसरी तरफ उनकी पार्टी के नेता, सहयोगी दल के नेता आत्मा को परमात्मा के पास भेजने में लगे हैं। कुणाल कामरा ने राजनीति, कारपोरेट और समाज पर जो प्रहार किया है, उससे खलबली मच गई है। देखिए हमारा वीडियो।
Join this channel to get access to perks:
https://www.youtube.com/channel/UC0yXUUIaPVAqZLgRjvtMftw/join