पहलगाम के बारह दिन, प्रधानमंत्री के बारह दिन
पहलगाम हमले के बाद वे महिलाएँ कौन हैं जिन्होंने नफ़रत के ख़िलाफ़ अपनी आवाज़ उठाई? वे वही हैं जिन्होंने अपनों को खोया है। अब उन्हीं के ख़िलाफ़ नफ़रती कैम्पेन चलाया जा रहा है। बारह दिन में ही आईटी सेल का नफ़रती एजेंडा सबके सामने आ गया। मगर इस दौरान प्रधानमंत्री कहाँ हैं? नीतीश कुमार के बाद अब गौतम अदाणी के साथ मंच साझा करते हुए और हंसी-मज़ाक़ करते हुए उनकी तस्वीरें सामने आई हैं। पहलगाम के हमले के बाद गोदी मीडिया के चैनलों पर गम्भीर अवस्था में प्रधानमंत्री की तस्वीरें ख़ूब चलाई गईं। सब कार्रवाई का इंतज़ार कर रहे थे मगर हुआ क्या? एक यूट्यूब चैनल बंद किया जा चुका है और दो महिलाओं पर सवाल उठाने के लिए FIR कर दी गई है। पहलगाम और प्रधानमंत्री के बारह दिनों पर हमारी यह रिपोर्ट देखिए।
Join this channel to get access to perks:
https://www.youtube.com/channel/UC0yXUUIaPVAqZLgRjvtMftw/join