तो क्या अब प्लेनों में भरकर अमरीका से भारतीय लौटाए जाएँगे? विदेश मंत्री एस जयशंकर के बयान के बाद साफ़ हो गया है अवैध प्रवास के मामले पर अमरीका पीछे हटने वाला नहीं है। अमरीका और भारत के विदेश मंत्रियों की पहली बैठक में ही ये मुद्दा उठाया गया है और अब एस जयशंकर का बयान भी आ गया है। इस पूरे प्रकरण पर हमारा एक सवाल है। क्या भारत सरकार ने इस तरह से बांग्लादेश की सरकार के साथ कभी अवैध प्रवासियों का मुद्दा उठाया है? बीजेपी हर चुनाव प्रचार में बांग्लादेशी घुसपैठियों की याद दिलाती रहती है। आख़िर आज तक क्यों नहीं बांग्लादेश की सरकार ने इस तरह का बयान दिया कि वे भी अपने नागरिकों को वापिस ले लेंगे?
Join this channel to get access to perks:
https://www.youtube.com/channel/UC0yXUUIaPVAqZLgRjvtMftw/join