जब कोई सहारा ना बचे, अकेले और कमजोर पड जाओ तो एक बार इसे सुनो।
जब ऐसा लगे कि दुनिया में हमारा कोई नहीं
जब ऐसा लगे कि हम बिल्कुल कमजोर पड़ चुके हैं
जब ऐसा लगे की दुखों ने हमें घेर लिया है और बचने का कोई रास्ता नहीं
उस वक्त भी रास्ता होता है
उस वक्त भी उसे समस्या से निकलने का उपाय होता है
लेकिन उसके लिए कुछ चीजों को समझना जरूरी है
इन चीजों को समझने के लिए हमने इस वीडियो को अपलोड किया है
यदि आप इसे गहराई से देखेंगे सुनेंगे समझेंगे जीवन में उतरेंगे तो बहुत लाभ मिलेगा
महंत आनंद स्वामी
कृष्ण मंदिर गीता धाम