देवताओं ने मांगे ऋषि दधीचि से उनके प्राण - महर्षि दधीचि के अस्थि दान की कहानी
देवताओं ने मांगे ऋषि दधीचि से उनके प्राण - महर्षि दधीचि के अस्थि दान की कहानी
महर्षि दधीचि प्राचीन काल के एक बड़े ही प्रसिद्ध महर्षि हैं जिनके अनूठे दान के कारण लोग आज भी उन्हें याद करते हैं। लेकिन उनकी हड्डियों में इतना तेज और बल कैसे आया? उनके पुत्र पिप्पलाद मुनि का जन्म कैसे हुआ? पालन पोषण कैसे हुआ? महर्षि दधीचि की पत्नी कौन थीं और उनका स्वभाव कैसा था? इन सब प्रश्नों के उत्तर आज शायद ही कोई आम जन जानता हो! इस कहानी को प्रस्तुत करने का उद्देश्य है कि अपने गौरवशाली इतिहास को जन जन तक पहुंचाया जा सके। यह कहानी ब्रह्मपुराण से ली गई है जिसका प्रकाशन गीताप्रेस गोरखपुर से किया गया है।
The Story of Maharshi Dadhichi
Kahaniyon Ki Chaupal
#story #stories #pauranik #maharshi #rishimuni #kahani #kahaniya #kahaniyan #vaidik