एक खतरनाक तांत्रिक मिलारेपा की महागाथा - तिब्बत के संत की अनोखी कहानी
Milarepa तिब्बत के महान संत माने जाते हैं। उनकी कहानी तिब्बत की वादियों में अपनी गूंज को बनाए हुए अब भी वहां के सांस्कृतिक प्रतीकों को जीवंत रखे हुए है। मिलारेपा अपने पिता को खोने और चाचा द्वारा किए जा रहे अत्याचार से पीड़ित होने के कारण तंत्र विद्या की ओर जाते हैं और प्रतिशोध की ज्वाला से धधकते हुए क्रूर तांत्रिक क्रिया द्वारा 80 लोगों को मौत के घाट उतार देते हैं। इसके बाद उनके जीवन में एक आमूलचूल परिवर्तन आता है और वे खूंखार से संत बनने की प्रक्रिया में उतर जाते हैं। पूरी कहानी बेहद रोमांचक और ज्ञानप्रद है, अतः अंत तक अवश्य देखिएगा!
Story of Milarepa; A Tibbati Sant
Kahaniyon Ki Chaupal
#story #history #stories #kahani #tantrik #tantra #mantra