MENU

Fun & Interesting

गंगा के पानी को लेकर किस पर करें भरोसा, योगी पर या ग्रीन ट्रिब्यूनल पर

Ravish Kumar Official 936,695 1 day ago
Video Not Working? Fix It Now

पचास करोड़ लोग क्या सीवेज के पानी में स्नान करके आए हैं? नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के इस सवाल को नकारते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कह दिया है कि पानी एकदम ठीक है। आचमन के लायक़ है और स्नान के भी। लोगों को दिखाई दे रहा है कि गंगा का पानी साफ नहीं है, फिर भी डुबकी लगा रहे हैं। ऐसा वे केवल आस्था के कारण नहीं कर रहे हैं। अपने-अपने शहरों में वे जिन हालात में रहते हैं वे कुंभ के हालात से कोई अलग नहीं हैं। उनके लिए कुंभ की गंदगी और सीवेज कोई नई चीज़ नहीं है। सालों से उनका रोज़ाना का जीवन उसी तरह की गंदगी में गुज़रता आ रहा है जिसका सामना वे कुंभ में करते हैं। इसलिए गंगा का पानी स्नान और आचमन के योग्य नहीं है, इससे लोगों को फर्क नहीं पड़ता है। Join this channel to get access to perks: https://www.youtube.com/channel/UC0yXUUIaPVAqZLgRjvtMftw/join

Comment