🚩🌹जय माता दी हरहर शंभो इस चैनल पर (ग्रहथ, एवं प्रारंभिक साधकों की सहायक हेतु) वीडियो डाली जाती है। मां भगवती की गद्दी रविवार उत्तराखण्ड (उत्तरकाशी) नौगांव में लगती है। जो लोग परेशान हैं दूर हैं नहीं आ सकते उन्हें ऑनलाइन पूछा भी दी जाती है। मगर आप दरबार आकर पूछा लेते हैं तो ये सेवा निःशुल्क है। मगर ऑनलाइन की सेवा निर्धारित शुल्क के साथ दी जाती है ।पर्सनल पूछा की 1100 रुo सेवा है।7895189935 पर केवल मैसेज करें। कॉल न करें। बार बार कॉल आने पर आपका नo ब्लॉक कर दिया जाएगा।
Not: दरबार पूर्ण सात्विक है। गुरुदीक्षा भी दी जाती है। सात्विकता के साथ तंत्रोक्त पूजा विधान भी सिखाया जाता है दीक्षा के बाद।🚩🌹