MENU

Fun & Interesting

पांडवो ने जब गोलू देवता को न्यूत नही दिया #उत्तराखंड #कुमाऊं #kumauni #uttrakhandiculture पार्ट 2

Video Not Working? Fix It Now

न्याय के देवता गोलू देवता की एक छोटी से कथा जब महाभारत काल में लाखों योद्धाओं के मृत्यु के बाद जब पांडव अपने पाप कम करने के लिए यज्ञ का आयोजन कराते है तो सभी देवताओं को निमंत्रण देते है और यज्ञ भी पूरा हो गया किन्तु चारों तरफ हाहाकार मच गया कही भी अनाज उगना बन्द हो गया तब सभी पांडव अपनी माता को पूछते है की अब क्या करे कैसे संकट दूर होगा तब माता कुंती महादेव के ब्रह्मा जी के पास भेजती है तब पता चलता है कि सबको निमंत्रण दिया पर मामू महादेव के अघवानी गोलू देवता को नही बुलाया इसी लिए ऐसा हो रहा है यह कहानी गोलू देवता की महिमा के ऊपर है सभी इस गाथा को जन जन तक पहुँचाने का काम करें. अपनी संस्कृति अपनी पहचान अपने कुल देवी देवताओं को समय समय पे याद कर लो उनपे भरोषा रखो कही जाने की जरुरत नही पढ़ेगी, जय गोलू देवता जय मैय्या भगवती.

Comment