इस वीडियो में वृश्चिक राशि पर बात की गयी है। वृश्चिक राशि में कौनसे उपाय करे जिसमें की परेशानी काम हो जाये। हमारे कुंडली में जो चंद्रदेव होते है वो सबसे महत्वपूर्ण होते है। चंद्रदेव जैसे ही कमजोर होते है तो आपका जो राजयोग हो वो निष्फल हो जाता है। आप शरीर से बहोत मजबूत है लेकिन अगर मैं से आप कमजोर है तो कही नहीं टिकेंगे। चन्द्रमा और सूर्य दोनों ही कुंडली में बहोत महत्वपूर्ण होते है। उसमे चन्द्रमा सुख का कारक है जैसे भूमि, भवन, वाहन अनुमति संसार में समस्त सुख का कारक चन्द्रमा है। मस्तिष कारक है मैं का कारक है। वो जैसे ही वृश्चिक राशि में जाता है वो कमजोर हो जाता है। उसके बाद न न तरह की परेशानियों के वजह से २ ४ होना पड़ता है। आपके लग्न के अनुसार ये परेशानी भिन्न भिन्न प्रकार की हो सकती है, किन्तु परेशानी तो आएगी ही। चतुर्थ भाव के कारकत्व के साथ साथ चन्द्रमा जिस भाव का स्वामी है वहा से सबंधित चीज़े आपको नहीं मिलेगी। साथ ही चन्द्रमा ३ नक्षत्रों के स्वामी होते है रोहिणी, हस्ता और श्रवण। ये ३ नक्षत्र जिस भी पार्ट में चलते है वो पार्ट कमजोर हो जायेगा। एक चंद्रमाँ के कमजोर होनेसे आपको भूमि, भवन, वाहन सुख, धन सुख, मित्रंसे सुख नहीं दे पता है। आपका ह्रदय बच्चों जैसा हो जाता है। आप ठगे जाते हो। आपकी भावनाओंसे लोग खेल लेते है।
वृश्चिक राशी कष्ट दुःख से मुक्ति के वो उपाय जिनसे जीवन संवर जाए अधरो पे मुस्कान आए खुशियों का चांद जानिये इस वीडियो में। इस वीडियो को अंत तक जरूर देखिये।
*****************************************************************************
उपयोगी लिंक्स
*****************************************************************************
✅मेलापक में अष्टकूट का अर्थ क्या है ये आठ विन्दु किस रूचि गुण को बताते है मिलान की जरूरत क्यों ?? - https://www.youtube.com/watch?v=QAtCEmPJtyA&list=PL6meC-kwvgHc2AOgFgqK2UGsprg78zEWg&index=4
✅मूल नक्षत्र को मूल नक्षत्र क्यो कहते है ? जानिये संपूर्ण विश्लेषण - https://www.youtube.com/watch?v=_pP7Pjgk7iw&list=PL6meC-kwvgHc2AOgFgqK2UGsprg78zEWg&index=1