MENU

Fun & Interesting

देवभूमि उत्तराखंड का एक ऐसा मंदिर जहां बाबा भैरवनाथ करते है न्याय यहां से कोई कभी खाली हाथ नही लौटता

Pahadi_RJ 253 lượt xem 3 weeks ago
Video Not Working? Fix It Now

देवभूमि उत्तराखंड का एक ऐसा मंदिर जहां बाबा भैरवनाथ करते है न्याय यहां से कोई कभी खाली हाथ नही लौटता ।।





उत्तराखंड की पौड़ी जनपद के थैलीसैण ब्लॉक के त्रिपालीसैण मैं स्थित भैरव बाबा का प्राचीन मंदिर काफी पुरानी का ऐतिहासिक है माना जाता है कि जो भी वक्त यहां सच्ची श्रद्धा से बाबा भैरवनाथ सिंह अपनी मनोकामना मांगता है भैरव बाबा उसकी है इच्छा जरुर पूरी करते हैं यही अटूट और विश्वास की वजह है कि यहां हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं बाबा भैरव नाथ जी के दर्शन करके जाते हैं।

समुद्र तल से लगभग दो ढाई हजार मीटर की ऊंचाई पर स्थित भैरव खाल नामक स्थान पर स्थित है बाबा भैरव नाथ जी का यह चमत्कारी मंदिर।
भैरव नाथ जी के दर्शन करने के लिए आप 12 महीने में कभी भी आ सकते हैं यह मंदिर हमेशा खुला रहता है बरसात के मानसून सुबह में यहां के नजारे और भी खूबसूरत हो जाते हैं यहां से दोनों साइड जो गांव दिखते हैं बहुत ही सुंदर नजरे यहां से देखने को मिलते हैं नवंबर के समय में यहां पर अच्छी खासी बर्फबारी भी होती है आप चाहे तो उसे समय भी यहां पर आ सकते हैं और पूरी स्नोफॉल का मजा ले सकते हैं।

यह मंदिर त्रिपालीसैण से लगभग 5 किलोमीटर दूरी पर है और पैठणी बाजार से लगभग 30 किलोमीटर की दूरी पर है कोटद्वार के रास्ते सतपुली होकर पाबों के रास्ते पैठणी आकर यहां आसानी से पहुंच सकते हैं।

भैरव खाल के समय रास्ते में मैं मजीरो महादेव काफी प्राचीन मंदिर पड़ता है यहां पर भी काफी सुंदर जगह है आप यहां पर बाबा भोलेनाथ जी के दर्शन कर सकते हैं साथ में त्रिपालीसैण बाजार इत्यादि कई खूबसूरत जगह यहां आसपास मैं है।

#bhairavnath #temple #tirpalisen #paithani #paurigarhwal #uttrakhand #pahadilifestylevlog #villagelifestylevlog #vlogs #vlogsvideo #pahadivlogs #pahadi #garhwali #kumaoni #devbhoomiuttarakhand #theth_Pahadi_Rj

Comment