उत्तराखंड पौड़ी जिले के रहस्यमयी गुफा में छुपा अंग्रेजो के खजाने का राज ।। Pahadi Lifestyle Vlog ।।
उत्तराखंड पौड़ी जिले के रहस्यमयी गुफा में छुपा अंग्रेजो के खजाने का राज ।। Pahadi Lifestyle Vlog ।।
पौड़ी जिले का अंतिम गांव डोबरी जिसकी ऊंचाई समुद्र तल से लगभग 2600 मीटर की है खतरनाक पहाड़ी की पगडंडी पर बस यह गांव काफी रहस्यमय और काल्पनिक है इस गांव की जो इष्ट देवता है वह भैरवनाथ जी है भैरव नाथ जी का मंदिर गांव की बगल में ही है दूर-दूर से लोग भैरव नाथ जी के दर्शन करने के लिए यहां आते हैं भैरवनाथ जी की गांव के लोगों पर असीम कृपा है कहा जाता है कि इस गांव की रक्षा भैरवनाथ ही करते हैं क्योंकि इतनी खतरनाक पहाड़ी पर यह गांव बसा हुआ है उस हिसाब से लोगों का मानना है कि गांव की रक्षा भैरवनाथ जी करते हैं यह गांव दिखने में जितना सुंदर है उतने ही सुंदर यहां के लोग इस गांव में भी लोग खेती बाड़ी और गाय भैंस पालन करते हैं डोबरी गांव में अंग्रेजों के जमाने की एक तांबे की खान है कहा जाता है कि अंग्रेज यहां से तांबा निकाला करते थे लेकिन जब भारत देश आजाद हुआ और अंग्रेज यहां से छोड़कर चली गये तब से वह गुफा भी बंद हो गई तब से कोई भी इस गुफा में नहीं जा पाया और ना ही यहां से तांबा निकल पाए यह तांबे की गुफा काफी लंबी है इतनी लंबी है कि आज तक कोई इस गुफा की लंबाई का अंदाजा नहीं लग पाया एक तरफ ऊंचे पहाड़ और दूसरी तरफ घनघोर जंगल इस गांव को बेहद ही खूबसूरत बनती है ।।
#villagelife #viralvideos #villagevlog #wildcave #wildlife #wildanimal #youtubevideo #nature #uttrakhanddiaries #uttrakhanddiaries #uttrakhandheavn ##uttrakhandculture #devbhoomiuttarakhand