राम राम सा आप सबका हमारे चैनल मारवाड़ी रसोई पर बहुत बहुत स्वागत है, सर्दियों में हरी मेथी खूब आती है और इसकी अलग अलग रेसिपी बना के आनंद लेते है | आज मैं बनाने जा रही हूं राजस्थानी हरी मेथी की स्वादिस्ट दाल ढोकली जिसे पहले शायद ही अपने बनाई होगी | दाल ढोकली तो लगभग सभी की पसंदीदा होती ही है अगर इसमें भी अलग अलग फ्लेवर मिल जाये तो फिर चाहिए ही क्या जैसे ग्वार फली की दाल ढोकली लौकी की दाल ढोकली और आज बनाना जा रहे है हरी मेथी की दाल ढोकली | बहुत ही आसान तरीके से बनाने की विधि बताई है घर में पड़ी सामग्री से बन जाएगी | अगर आपने भी पहले कभी हरी मेथी की दाल ढोकली खाई हो तो मुझे कमेंट करके जरूर बताए |
Rajasthani traditional authentic methi dal dhokli recipe made by Geeta Choudhary (Jodhpur)
#DalDhokli #MethiDhokli #MarwadiRasoi